वारदात के लिए चोरी के दोपहिया वाहन किराए पर देने वाले गैंग का पर्दाफाश

वारदात के लिए चोरी के दोपहिया वाहन किराए पर देने वाले गैंग का पर्दाफाश

नई दिल्ली, 10 नवम्बर (हि.स.)। वारदात के लिए बाइक और स्कूटी चाहिए तो सागर उर्फ मोनू कुमार उर्फ जाकिर से संपर्क करें। हैरान करने वाली यही बात है। कुछ समय पहले मंगोलपुरी पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे गैंग के सरगना और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था, जो चोरी के वाहन किराये पर दिया करता था। इस बार कारनामा सुल्तानपुरी पुलिस ने करके दिखाया है। पुलिस टीम ने गैंग के सरगना सागर उर्फ मोनू कुमार उर्फ जाकिर समेत 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनसे सवा सौ बाइक और आधा दर्जन मोबाइल फोन जब्त किये हैं। सागर इस धंधे को काफी महीनों से चला रहा था। डीसीपी ए कॉन ने बताया कि मंगोलपुरी में ऑपरेशन इगल हुआ था। जिसके बाद बदमाशों से पूछताछ की जा रही थी। उनसे पूछताछ करने पर पता चला था कि मंगोलपुरी के आसपास के एरिया में ऐसे गैंग और भी सक्रिय है। कुछ के बारे में पुलिस टीम को पता भी चला था। जिसके बाद सुल्तानपुरी एसएचओ मनोज कुमार की देखरेख में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस टीमों को तैनात कर आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। इलाके में वाहन चैकिंग करने के लिए जगह जगह पर बेरिकेटस लगाए गए और दोपहिया वाहनों को ज्यादा टारगेट किया गया। पुलिस टीम ने पुरानी मच्छी चौक पर चैकिंग करते हुए सुमित,अजय और विकास को गिरफ्तार किया था। आरोपितों से जब्त बाइक इलाके से चोरी की पता चली थी। उनको रिमांड पर लेने के बाद गैंग के सरगना सागर के बारे में पता चला कि वह चोरी की बाइकें वारदात के लिए दिया करता है। वह करीब 33 वारदातों में शामिल रहा है। गैंग रेकी कर दोपहिया वाहनों को पार्किंग,सूनसान जगह,पार्क के पास आदी जगहों पर खड़ा कर दिया करते थे। जिससे किसी को शक नहीं हो। गैंग सुल्तानपुरी और उसके आसपास के इलाके से वाहनों की चोरी करता है। इन चोरी के वाहनों से गैंग अनगिनत लूट,झपटमारी,चोरी आदी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही के बाद उनके बाकी साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in