वांछित की तलाश में महोबा पुलिस ने आधा दर्जन गांवों में दी दबिश

वांछित की तलाश में महोबा पुलिस ने आधा दर्जन गांवों में दी दबिश

हमीरपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। जहरीली शराब बनाने के मामले में वांछित चल रहे एक युवक को गिरफ्तार करने के लिये महोबा पुलिस ने सोमवार को राठ कस्बे के आधा दर्जन मोहल्ले सहित आस पास के गांवों में छापेमारी की। लेकिन युवक पुलिस की पकड़ में नहीं आया। पुलिस बिना युवक के बैरंग लौट गई। महोबा कोतवाली के एसआई अविनाश मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के बफरेता गांव में एक माह पहले अवैध रूप से बनाई जा रही फ़ैक्ट्री में छापा मारा था। छापेमारी के दौरान, नकली शराब बनाने के उपकरण, कैमिकल, भारी मात्रा में खाली शीशी, रेपर, कैंफ आदि बरामद हुई थी। बताया कि उसमे राठ क्षेत्र का रवि लखेरा उस मामले में वांछित चल रहा था। जिसे महोबा एसआई ने राठ कोतवाली के एसआई यज्ञनारायण भार्गव व पुलिस बल के साथ कस्बे के सिकंदरपुरा चरखारी रोड, पठानपुरा, उरई बस स्टैंड़, फरसौलियाना, बड़ी जुलहेटी, पठनऊ, मियांपुरा सहित स्यावरी, इटायल, टूंका गांव में दबिश दी गई। बताया कि युवक का कुछ पता नहीं चला है। युवक की गिरफ्तार न होने पर महोबा पुलिस बैरंग वापस लौट गई। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in