वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जबरदस्त फायरिंग

वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जबरदस्त फायरिंग

औरैया, 11 जुलाई (हि. स.)। जिले के थाना क्षेत्र के एज गांव में घूमने जाने वाली गांव की महिलाओं और युवतियों को तकने को लेकर दो पक्षों में बहस होने के बाद जमकर ईंट पत्थर चले। दोनों ही ओर से जमकर फायरिंग हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो लोगों को दबोच लिया, जबकि अन्य लोग भाग निकले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव झपनी का पुरवा में शुक्रवार की रात गांव की पुलिया पर बैठकर महिलाओं और युवतियों को तकने की बात पर नरेंद्र सिंह यादव पुत्र जसवंत सिंह व मुन्नू सिंह यादव पुत्र जमादार सिंह के बीच बहस होने लगी। कुछ ही देर में दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग आमने सामने आ गए और एक दूसरे के घरों पर पथराव करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। गोली की आवाजों से गांव गूंज उठा और ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। इसी बीच सूचना पर फफूंद थाने का पुलिस फोर्स गांव जा पहुंचा, जिसे देख फायरिंग व पथराव कर रहे लोग भागने लगे। भागने के दौरान पुलिस ने नरेंद्र सिंह व मुन्नू सिंह को दबोच लिया, जबकि घटना में शामिल एक पक्ष के जितेंद्र उर्फ सोनू यादव पुत्र नरेंद्र सिंह, प्रदीप उर्फ गुड्डू यादव पुत्र राजन सिंह व जेपी पुत्र ह्र्दय नरायन व दूसरे पक्ष के पंकज सिंह और अकंज सिंह पुत्र मुन्नू सिंह सभी निवासी झपनी का पुरवा मौके से भाग निकले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। देशी बन्दूक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार औरैया में लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर वाहनों की चेकिंग और बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। इन्हीं कार्यवाहियों के दौरान थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध देशी बन्दूक और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। फफूंद थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि लॉक डाउन का पालन कराने के लिए बीती रात्रि गश्त पर थे तभी एक व्यक्ति पीपरपुर की तरफ से कुठर्रा मोड़ पर दिखाई दिया। जिसको रोका गया लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। जिसने अपना नाम अवनीश कुमार यादव पुत्र बदन सिह निवासी ग्राम झपनी का पुर्वा थाना फफूंद बताया। उसके पास से एक देशी बन्दूक व दो कारतूस बरामद हुये है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in