वध हेतु ले जाए जा रहे 6 बछड़ों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

वध हेतु ले जाए जा रहे 6 बछड़ों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

वध हेतु ले जाए जा रहे 6 बछड़ों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार धार, 28 सितंबर (हि.स.)।जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत रविवार शाम एक वाहन मे वध हेतु ले जा रहे बछड़ों को पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम फरियादी ईश्वरसिह चावडा पिता रतनसिह चावडा जाति राजपूत उम्र 45 साल निवासी राजपुरा द्वारा एक पिकअप वाहन क्र. MP-11-G-3469 में 06 बछड़ों को अवैध रूप से वध के लिए ले जाते हुए पकड़ा गया। फरियादी ने पिकअप सहित बछड़ों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने लगभग 65 हजार रुपये कीमत के 06 बछड़े और 3 लाख 65 हजार रुपये कीमत की पिकअप को जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने नन्दराम बबलू पुत्र हरेसिह जाति भीलाला उम्र 23 साल निवासी ग्राम सीतापुरी फूटी बावडी व सुनिल पिता बोंदर जाति भील उम्र 32 साल निवासी गांधीनगर मनावर को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 4, 6, 6 क/9 गोवंश वध प्रतिशेध अधिनियम 2004 व पशु क्रुरता अधिनियम 1960 की धारा 11 घ में प्रकरण दर्ज किया गया। हिंदुस्थान समाचार /ज्ञानेंद्र त्रिपाठी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in