लॉकडाउन में गया रोजगार तो शराब सेल्समैन ने गोली मार कर दी जान
लॉकडाउन में गया रोजगार तो शराब सेल्समैन ने गोली मार कर दी जान

लॉकडाउन में गया रोजगार तो शराब सेल्समैन ने गोली मार कर दी जान

मेरठ, 05 अगस्त (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए शराब ठेके के सेल्समैन ने बुधवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव गांव के बाहर बरामद होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। खरखौदा के बहरामपुर गांव का निवासी 23 वर्षीय अमित कुछ महीने पहले तक गाजियाबाद स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन था। अमित के बड़े भाई सुनील के मुताबिक कोरोना की महामारी के दौरान लॉकडाउन में अमित की नौकरी छूट गई थी। जिसके बाद पहले से शराब का आदि अमित और ज्यादा शराब पीने लगा था। मंगलवार को भी अमित पूरे दिन बेहद नशे में गांव में घूमता रहा। देर रात अमित कहीं चला गया। जिसके बाद बुधवार की सुबह अमित का शव उलधन तिराहे पर बरामद हुआ। इंस्पेक्टर खरखौदा अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की। अमित के सिर में गोली लगी थी। शव के पास ही एक तमंचा और मृतक की जेब से कारतूस भी बरामद हुआ। इंस्पेक्टर खरखौदा ने बताया कि मृतक के बड़े भाई सुनील ने अमित द्वारा खुदकुशी किए जाने की तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in