लॉकडाउन के दौरान चुराई थी 40 लाख की बीड़ी, पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को दबोचा
लॉकडाउन के दौरान चुराई थी 40 लाख की बीड़ी, पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को दबोचा

लॉकडाउन के दौरान चुराई थी 40 लाख की बीड़ी, पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को दबोचा

बांसवाड़ा,12 जुलाई ( हि.स.)। मई महीने में लॉकडाउन के दौरान शहर के एक गोदाम से 40 लाख रुपये कीमत की बीड़ी चोरी की वारदात सामने आई थी। चोरी करने वाले लोग इस माल को मार्केट में बेच पाते, इससे पहले ही लॉकडाउन हट गया और यह लोग मार्केट में आधी कीमत में चोरी गई बीड़ी बेचने को विवश हो गए। बस इस सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस आरोपितों तक पहुंच गई और चोर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक तिहाई माल बरामद कर लिया। फिलहाल, पुलिस टीम आरोपितों से पूछताछ कर चोरी की यह बीड़ी कहां-कहां बेची गई, इसकी पड़ताल में जुटी है। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने रविवार को एसपी ऑफिस में बुलाई गई प्रेस वार्ता में चोरी की इस वारदात का खुलासा किया। गौरतलब है कि 1 जून को राती तलाई निवासी हरेश लखानी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी कि 26 और 27 मई की रात्रि में उसके ठीकरिया स्थित गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात लोग एक विशेष ब्रांड की करीब 40 लाख रुपये कीमत की 233 कर्टन बीड़ी चुरा ले गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर मामले की पड़ताल शुरू की गई। गुजरात में भी इस प्रकार की वारदातें हो चुकी है। ऐसे में पुलिस टीम ने वहां के चालन शुदा अपराधियों से भी पूछताछ की साथ ही मोबाइल रिकॉर्ड कभी बारीकी से विश्लेषण किया। अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम को पुख्ता सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी और चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा क्षेत्र में आधी कीमत में बीड़ी बेचने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने अपना जाल बिछा कर बीड़ी बेच रहे कलिंजरा क्षेत्र के करजी गांव निवासी अनिल कुमार नामक युवक को दबोच लिया हालांकि, पहले वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन कड़ी पूछताछ के आगे अनिल ने सरेंडर कर दिया। अनिल कुमार ने इस वारदात को सदर थाना अंतर्गत दशहरा गामडी के हितेश कलाल, सज्जनगढ़ निवासी प्रीतेश कलाल और अनिल के गांव के ही सुरेश पाटीदार के साथ अंजाम देना कबूल कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के आधार पर आरोपितों के कब्जे से चोरी गई बीडी के 88 कर्टन और वारदात में काम में प्रयुक्त मिनी ट्रक बरामद कर लिया गया है और आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुभाष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in