लूट की झूठी कॉल से पुलिस ने तुरंत उठा दिया पर्दा

लूट की झूठी कॉल से पुलिस ने तुरंत उठा दिया पर्दा

नई दिल्ली, 17 सितम्बर (हि.स.)। मामूली बात को लेकर हुए झगड़े के बाद एक शख्स को फंसाने के इरादे से मोबाइल और बाइक की लूट की झूठी कॉल करने की बात का खुलासा करते हुए पुलिस ने शिकायत करने वाले युवक के भतीजे के पास से ही मोबाइल और बाइक बरामद कर ली। पुलिस अब मामले में आगे की छानबीन कर रही है। घटना की पुष्टि करते हुए साउथ जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बुधवार को राजपुर खर्द के रहने वाले अमित सिंह (26) ने पीसीआर कॉल कर बताया था कि लाडो सराय इलाके में कुछ लड़कों ने झगड़े के दौरान उसपर हमला कर दिया और उसका मोबाइल और उसकी बाइक भी लूटकर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत पर जब जांच शुरू की, तो पता चला कि लूट की कॉल झूठी थी। दरअसल अमित सिंह अपने 19 साल के भतीजे राज प्रताप सिंह के साथ लाडो सराय इलाके में पहुंचा था। जहां उसका लाडो सराय निवासी नितिन नामक युवक से झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान उसका भतीजा मौके से मोबाइल और बाइक लेकर भाग गया, जिसके बाद अमित ने पुलिस के पास झूठी कॉल कर दी। पुलिस ने बाद में राज प्रताप की तलाश कर उसके पास से बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in