लूट का विरोध करने पर फील्ड ऑफिसर को बदमाशों ने मारी गोली

लूट का विरोध करने पर फील्ड ऑफिसर को बदमाशों ने मारी गोली

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (हि.स.)। रोहिणी जिले के केएन कार्टजू इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक फिल्ड ऑफिसर को गोली मारकर उसका बैग लूट लिया। वारदात के बाद आरोपित मौके पर से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार, घायल युवक की पहचान रमेश गुप्ता के रूप में हुई है। वह शास्त्री नगर इलाके में एक प्राईवेट कंपनी में फील्ड ऑफिसर का काम करता है। दोपहर एक बजे वह अपनी बाइक से प्रहलादपुर गोदाम से शास्त्री नगर के लिए निकला था। उसने कंधे पर बैग लटका रखा था जिसमें करीब 60 हजार रुपये व अन्य सामान रखा हुआ था। सेक्टर-26 रोहिणी इलाके में नाले के पास स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। पीछे बैठे बदमाश ने उसका बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने उसके कंधे में गोली मार दी। पीडित बाइक समेत सडक़ पर गिर गया। उसके बाद बदमाश उसका बैग लूटकर साथी के साथ फरार हो गया। किसी तरह से पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलावस्था में पीडित को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in