लीना गांगुली की कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी, गिरफ्तार

लीना गांगुली की कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी, गिरफ्तार

कोलकाता, 03 नवम्बर (हि. स.)। महिला आयोग की चेयरपर्सन लीना गांगुली की कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मंगलवार को एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम शशिकांत भौमिक है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शशिकांत कई दिनों से बांकुड़ा, बीरभूम और पुरुलिया सहित कई जिलों में बच्चों से बांग्ला फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर 10-15 लाख रुपये ले रहे थे। लीना गांगुली की कंपनी के अन्य लोग पहले ही इस घटना के बारे में सुन रहे थे। उन्होंने फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार को लीना की कंपनी के लोगों को खबर मिली कि वह आदमी दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क में अपने घर पर ऑडिशन ले रहा है। उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in