लारेंस का गुर्गां बताकर मुफ्त में करवाया इलाज: पैसे मांगने पर डॉक्टर को जान की धमकी

लारेंस का गुर्गां बताकर मुफ्त में करवाया इलाज: पैसे मांगने पर डॉक्टर को जान की धमकी

जोधपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। शातिर नकबजन ने खुद को बदमाश लारेंस का गुर्गां बताकर शहर के निजी अस्पताल में मुफ्त में इलाज कराया। डॉक्टर ने जब रुपये मांगे तो जान की धमकी देकर अवैध वसूली की बात की। डॉक्टर व स्टाफ डर गया। मगर मंगलवार रात को डॉक्टर ने नागौरी गेट थाने पहुंच बदमाश के खिलाफ धमकाने व अवैध वसूली का केस दर्ज करवाया। पुलिस ने अब इसमें जांच आंरभ की है। नागौरी गेट थाने के एएसआई प्रेमसिंह ने बताया कि पाल रोड स्थित समन्वय नगर में रहने वाले डॉक्टर सुनील चांडक पुत्र जगदीशचंद्र की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उनका श्रीराम अस्पताल भदवासिया में है। 19 जुलाई को एक शख्स ने फोन किया और पैर फ्रेक्चर होने का इलाज करने की बात की। बदमाश ने खुद को लारेंस का गुर्गां बताया और जोधपुर व अजमेर जेल में उसके साथ रहने की बात बताई। मंगलवार 28 जुलाई वह शख्स अस्पताल पर आया। इस पर डॉक्टर व स्टाफ ने डर के मारे उसके दाहिने पैर का इलाज किया। वह खुद अकेला ही आया था। उसके फ्रेक्चर पैर का इलाज किया गया। बाद में रुपये मांगने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। कहा कि इससे पहले उसके घर पर फायरिंग हो चुकी है, मगर इस वह नहीं बचेगा। डर के मारे डॉक्टर व स्टाफ चुपचाप रहे। पूछताछ में बदमाश ने खुद को पीपाड़शहर निवासी बीरमाराम उर्फ भाणिया उर्फ संतोष पुत्र गणपत माली होना बताया। मंगलवार रात दस बजे डॉक्टर चांडक नागौरी गेट थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया। बदमाश नकबजन है: मामले में जांच कर रहे एएसआई प्रेमसिंह के अनुसार बीरमाराम उर्फ भाणिया उर्फ संतोष आला दर्जे का शातिर नकबजन है। उसके खिलाफ पीपाड़शहर थाने में कई नकबजनी के केस है। वह जोधपुर व अजमेर जेल में लारेंस के साथ रहा होगा। अब उसके पकड़े जाने पर आगे का खुलासा हो पाएगा। डॉक्टर चांडक के घर हो चुकी दो तीन बार फायरिंग: श्रीराम अस्पताल के संचालक डॉक्टर सुनील चांडक घर पर तीन चार बार फायरिंग की घटना हो चुकी है। घटना को भी ढाई से तीन साल से ज्यादा समय गुजर चुका है। तब शहर की पुलिस ने इन घटनाक्रमों के पीछे लारेंस गैंग का खुलासा किया था। शूटर हरेंद्र मिर्धा को गिरफ्तार करने के साथ कई बदमाशों को पुलिस ने हवालात में पहुंचाया था। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in