लापरवाह व लम्बे समय से अनुपस्थित सात और पुलिसकर्मी निलम्बित

लापरवाह व लम्बे समय से अनुपस्थित सात और पुलिसकर्मी निलम्बित

-अनैतिक कार्यों में संलिप्त पुलिसकर्मियों की हो रही जांच झांसी,10 अगस्त(हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने सोमवार को जनपद में लम्बे समय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे सात और लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसमें दो दारोगाओं समेत पांच आरक्षी शामिल हैं। इससे पूर्व ऐसे ही लापरवाह 11 पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाही की जा चुकी है। वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने बताया की लापरवाह पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को चिह्नित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। यह जांच प्रक्रिया गोपनीय रूप से करायी जा रही है। इसमें जो पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी लम्बे समय से अवकाश के बाद से गैरहाजिर हैं या ड्यूटी से एक माह से अधिक अवधि से गैरहाजिर हैं। उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया है। इसमें दो उपनिरीक्षक, तीन पुरुष आरक्षी एवं दो महिला आरक्षी को निलम्बित किया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी तरह से ड्यूटी में लापरवाही कर रहे 11 आरक्षियों को निलंबित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त जनपद के उन सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की गोपनीय जांच कराई जा रही है जो किसी प्रकार से अनैतिक कार्यों में संलिप्त हैं। उनके विरुद्ध विभागीय जांच के उपरांत नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in