लापता सुरक्षाकर्मी का शव नाले में मिला
लापता सुरक्षाकर्मी का शव नाले में मिला

लापता सुरक्षाकर्मी का शव नाले में मिला

सरायकेला,16अक्टूबर (हि.स.) । जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के फेज दो स्थित ऑटोफीड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत राजेंद्र तिवारी (55) का शव कंपनी के पास ही स्थित एक नाले से पुलिस ने बरामद किया है। वह विगत 12 अक्टूबर से ही लापता था, जिसकी परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी। इस बाबत प्रिजनिं द्वारा आदित्यपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने कंपनी में कार्यरत सहयोगी सुरक्षाकर्मियों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि राजेंद्र तिवारी पाठक सुरक्षा एजेंसी के अधीन उक्त कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। बीते सोमवार की रात करीब 11 बजे ड्यूटी पर गए थे और गेट पर पंचिंग भी किया था। उसके बाद वे वापस घर नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों द्वारा काफी छानबीन किए जाने पर कोई सुराग नहीं मिल पाया। शुक्रवार को दोपहर ऑटो फीड कंपनी के पास से ही एक नाले में उनका शव बरामद हुआ। इसके बाद परिजनों को भी मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाकर कंपनी पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल किया और सहयोगी चार सुरक्षाकर्मियों पर ही हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतक का साला विकास आनंद ने बताया कि सोमवार को ड्यूटी जाने के बाद मंगलवार को जब उनके जीजा काम से वापस नहीं लौटे तो घर वालों ने कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिल रहा था। इधर इस घटना के बाद परिजनों ने कंपनी में ही सुरक्षाकर्मी कार्तिक मंडल , भागीरथी मंडल , सिक्योरिटी एजेंसी संचालक अरुण पाठक समेत एक अन्य व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /अभय रंजन/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in