लापता व्यवसायी के पिता को आत्मदाह करने से पहले पुलिस ने रोका

लापता व्यवसायी के पिता को आत्मदाह करने से पहले पुलिस ने रोका

-परिवार संग वाराणसी कार्यालय पर बुधवार आत्मदाह करने जा रहे थे -पुलिस ने घंटों थाने में बैठाने के बाद समझा-बुझाकर छोड़ दिया मीरजापुर, 08 जुलाई (हि.स.)। वाराणसी से लापता मोबाइल व्यवसायी के पिता को परिवार संग आत्मदाह करने से पहले पुलिस ने रोक लिया। वह बुधवार को वाराणसी कार्यालय पर परिवार संग आत्मदाह करने वाला था। पुलिस ने एक दिन पूर्व ही उसे पकड़कर थाने में घंटों बैठाने के बाद देर शाम छोड़ दिया। पिता का आरोप है कि लापता बेटे को पुलिस 111 दिन बाद ही नहीं खोज सकी। थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी मुकेश मौर्या 29 पुत्र कृष्णचन्द्र मौर्य मोबाइल व्यवसायी 17 मार्च को वाराणसी के लंका पेट्रोल पम्प के सामने से गायब हो गया था। लापता युवक को 111 दिन बीत चुके हैं। परिजन अपनी निगाहें वाराणसी पुलिस पर लगाये हैं। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी जानकारी नहीं लगी है। पुलिस मात्र हवा में तीर चलाती रही है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस थाने का चक्कर लगवा रही है। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं की। मोबाइल व्यवसायी गुमशुदगी को अपहरण में 5 जुलाई को परिवर्तित कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई गिरतारी नहीं हो सकी। पिता कृष्णचन्द्र मौर्य ने आठ जुलाई को एसपी कार्यालय वाराणसी के सामने परिवार के साथ आत्मदाह करने की सूचना वाराणसी के जिलाधिकारी व पुलिस अधिक्षक को पत्र भेजकर दी थी। वह अपने परिवार के साथ वाराणासी निकलने वाले थे। लेकिन पुलिस ने मंगलवार की शाम ही परिवार वालों को रोक लिया। पिता को थाने में बैठाने के बाद समझा बुझाकर छोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि कृष्णचन्द्र कुशवाहा ने वाराणसी पुलिस कार्यालय पर आत्मदाह करने की धमकी दी थी। उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें रोककर थाने में बैठाने के बाद छोड़ दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in