लडकी का फर्जी प्रोफाईल अकांउट बनाकर अपनी बातों में फंसाकर रुपये ठगने वाला गिरफ्तार

लडकी का फर्जी प्रोफाईल अकांउट बनाकर अपनी बातों में फंसाकर रुपये ठगने वाला गिरफ्तार

जयपुर,17 सितम्बर (हि.स.)। विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम थाना पुलिस ने फेसबुक,व्हाट्सअप और मिंगल डेटिंग एप पर स्वंय को लडकी बताकर रिटायर्ड बुजुर्ग व्यक्ति को झांसे में लेकर 32 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रथम अजयपाल लांबा ने बताया कि विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम थाना पुलिस ने शातिर ठग मयूर विजय राव तलवेकर 32 निवासी वर्धा महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पासबुक्स सहित दो एक्टिव सिम बरामद की गई है। इसके अलावा पुलिस ने 25 लाख रुपये आरोपित के खाते से फ्रिज करवाए गए है। आरोपित द्वारा फेसबुक,व्हाट्सअप और मिंगल डेटिंग एप पर लडकी का फर्जी प्रोफाईल अकांउट बना कर झांसे में लेना और अपनी बातों में फंसाकर रुपये स्वंय के खाते में ट्रांसफर करना स्वीकार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in