लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग

लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग

नई दिल्ली, 15 नवम्बर (हि.स.)। बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में शनिवार देर रात लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की लगभग 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग के अनुसार घटना रात लगभग 11:5 मिनट की है। जिसमें एक व्यक्ति की आग की चपेट में आने से मौत भी हो गई। अतुल गर्ग ने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर भेजी गई, जिन्होंने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोडाउन में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, जिन्होंने आसपास के लोगों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए। फिलहाल आग लगने के कारण के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है कि यह आग कैसे लगी। फिलहाल स्थानीय पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in