रोड़ पार कर रहे तीन साल के मासूम बच्चे को चैंपियन ने मारी टक्कर, मौत

रोड़ पार कर रहे तीन साल के मासूम बच्चे को चैंपियन ने मारी टक्कर, मौत

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मां के साथ रोड पार रहे एक तीन साल के मासूम बच्चे को चैंपियन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बच्चा टायर के नीचे आ गया। खून से लथपथ हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान रेहान (3) के रूप में हुई है। वारदात के बाद आरोपित चालक गाड़़ी साइड में करने के बहाने से मौके से फरार हो गया। शाहबाद डेयरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर चैंपियन को कब्जे में लेकर आरोपित चालक की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक रेहान माता-पिता के साथ शाहबाद डेयरी इलाके में रहता था। रेहान की मां जीतन खातून ने पुलिस को बताया कि 10 दिन पहले वह रोहिणी स्थित अपने मां के घर आई हुई थी। रविवार दोपहर बाद करीब 3.30 बजे वह घर की सफाई करने के बाद बेटे रेहान को साथ लेकर कूडा फेंकने के लिए डीडीए के खाली प्लॉट गई थी। जब वह वापस आ रही थी तभी सेक्टर-27, मदरसा के पास रोड पार कर रही थी। तभी एक तेज रफ्तार चैंपियन ने मेरे साथ चल रहे रेहान को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रेहान गिर गया और उसके उपर पहिया चढ़ा दिया। चालक गाड़़ी रोककर मेरे पास आया और बच्चे को देखकर बोला कि गाड़ी साइड में करके आता हूं। इसके बाद चालक गाड़़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। शोर शराबा सुनकर लोग जमा हो गए। उसी समय उसका चाचा वहां आया और बच्चे को अंबेडकर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस आसपास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर आरोपी चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in