रोहिणी जेल में तैनात सीआरपीएफ जवान ने नसे काटकर की खुदकुशी

रोहिणी जेल में तैनात सीआरपीएफ जवान ने नसे काटकर की खुदकुशी

नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स.)। समयपुर बादली स्थित रोहिणी जेल की तीसरी मंजिल पर सीआरपीएफ जवान ने अपने हाथों की नसे काट ली। जिसके बाद वह नीचे कूद गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस को मौके पर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने घटना की जानकारी जवान के परिवार वालों को दे दी। जिनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान मुकेश के रूप में हुई है। वह मूलरूप से जबलपुर का रहने वाला था। मुकेश सीआरपीएफ की 89वीं बटालियन में बतौर कांस्टेबल तैनात था। वह पिछले काफी समय से रोहिणी जेल गेट नंबर-दो पर तैनात था और वहीं पर कॉम्पलेक्स में रहते थे। सोमवार शाम को उसने कॉम्पलेक्स की तीसरी मंजिल पर जाकर अपने दोनों हाथों की नसे काट ली और वहीं से नीचे कूद गया। उसको खून से लथपथ हालत में देखकर उसके साथियों ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी। मुकेश को तुरंत बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उपचार के बीच मुकेश को मृत घोषित कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in