रोज की अनबन और मां- बहन को अपशब्द कहने पर पोते ने की थी दादा की हत्‍या

रोज की अनबन और मां- बहन को अपशब्द कहने पर पोते ने की थी दादा की हत्‍या

जोधपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। शहर के निकटवर्ती राजीव गांधी नगर थाना इलाके के गोलासनी गांव में रविवार सुबह एक भाखर में शौच करने और पंछियों को चुग्गा डालने गए वृद्ध की उसके पोते ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। कुल्हाड़ी से गंभीर घायल बुजुर्ग को पहले निजी अस्पताल फिर एमडीएम रेफर किया गया। लेकिन कुछ ही समय बाद बुजुर्ग दादा ने दम तोड़ दिया। इधर दादा को मौत के घाट उतार के बाद पोता बस पकड़ भागने की फिराक में था. लेकिन जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने उसे सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया। बीबीए डिग्रीधारी पोता सोहनलाल ने अपने दादा को रास्ते से हटाने की ठान ली थी। उसके दिमाग में धुन सवार हो गई। रोज रोज की अनबन और मां व बहन को अपशब्द कहे जाने से परेशान हो गया था। पुलिस अब वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामदगी के प्रयास में जुटी है। राजीव गांधी नगर थानाधिकारी जयकिशन ने बताया कि मामले को लेकर गोलासनी गांव स्थित गोटातला बेरा निवासी मनोहर लाल ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसके 74 साल के उसके पिता बंशीलाल रविवार की सुबह अपने एक पोते चेतन के साथ हमेशा की तरह पंछियों को दाना डालने के लिए भाखर की तरफ गए थे। लौटते वक्त उसका भतीजा सोहनलाल पुत्र जयसिंह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और बंशीलाल यानी अपने दादा पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा। आरोपित पोते ने दादा के हाथ पैर व सिर पर कुल्हाड़ी से वार किए। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पोते सोहनलाल ने दादा बंशीलाल पर करीबन दस वार कुल्हाड़ी से किए थे। वहीं हमले से पहले अपने चचेरे भाई चेतन को भी डरा धमका कर वहां से भगा दिया था, ताकि दादा को मारने में कोई रूकावट न हो। इधर. सोहनलाल के हाथ में कुल्हाड़ी देख चेतन भागा भागा घर पहुंचा और परिजनों को हालात की सूचना दी। घर वाले भी मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक सोहनलाल दादा बंशीलाल पर कुल्हाड़ी से कई वार कर चुका था। पुलिस ने बस पकड़ने से पहले ही आरोपी सोहनलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in