रेस्क्यू कर 15 फीट गहराई से निकाले कुएं में दबे 3 श्रमिकों के शव

रेस्क्यू कर 15 फीट गहराई से निकाले कुएं में दबे 3 श्रमिकों के शव

बाड़मेर, 30 सितम्बर (हि.स.)। ग्राम पंचायत खारड़ा भारतसिंह के खारड़ा चारणान गांव में मनरेगा योजना से निर्माणाधीन टांका ढहने से दबे तीन लोगों के शव बीती रात रेस्क्यू कर निकाले गए। खारड़ा चारणान में दलाराम दर्जी के खेत में टांका निर्माणाधीन था। मंगलवार शाम टांके के अंदर दलाराम (35) पुत्र चंपालाल दर्जी निवासी खारड़ा चारणान, पेमाराम (60) पुत्र शंकरलाल सोनी निवासी खारड़ा चारणान व अचलदान (35) पुत्र रूपदान बारहठ निवासी खारड़ा भारतसिंह सीमेंट का फर्मा बांध रहे थे। कुछ दिन ही पहले टांके को खोदा गया था। तीन दिन से सीमेंट का फर्मा बांधने का काम चल रहा था। 15 फीट गहरे टांके में 14 फीट तक फर्मा बांध दिया गया था और अंतिम फर्मा बांधा जा रहा था। इस दौरान मंगलवार देर शाम अचानक मिट्टी खिसकने से टांका ढह गया। इस दौरान खेत मालिक दलाराम दर्जी समेत तीनों दब गए। आस-पास के ग्रामीणों ने तगारी व फावड़ों से रेत हटानी शुरू की। सूचना मिलने पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव सीएचसी बायतु में रखवाए गए है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in