रेलवे क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का उपयोग करते एजेंट को दबोचा
रेलवे क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का उपयोग करते एजेंट को दबोचा

रेलवे क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का उपयोग करते एजेंट को दबोचा

कानपुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार की देरशाम को एक एजेंट को दबोचा है। वह रेलवे का प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का उपयोग करके रेल टिकट बना रहा था। निरीक्षक अर्जुन कुमार यादव ने बताया कि वह टीम के साथ रेल बाजार थाना क्षेत्र स्थित पूनम होटल के पास बने एक दुकान के पास पहुंचे। यहां से दुकानदार हैरिस गंज बंदरिया बाग निवासी आशीष सिंह को दबोच लिया। अभियुक्त ने रेलवे की प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर ओशियन, सुपर तेज, रेडबूल आदि समेत छह साफ्टवेयर की मदद से अधिक से अधिक लाभ कमाने के लिये 169 पर्सनल यूजर आईडियों पर टिकट बनाकर बेचना स्वीकार किया है। साथ ही साथ जो व्यक्ति उसकी दुकान पर टिकट बनवाने आते हैं तो वो उसके मोबाइल नम्बर से नई पर्सनल यूजर आईडी बनाकर स्वयं उपयोग करता है। अभियुक्त के पास लैपटॉप, तीन मोबाइल समेत अन्य चीजे बरामद हुई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में अर्जुन कुमार यादव हमराह स.उ.नि., अजयपाल सिंह, हे.का.सुरेन्द्र नाथ तिवारी, का.धर्मेंद्र कुमार तथा उ.नि.राहुल यादव हमराह व स्टाफ के लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in