रुड़कीः ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंजा बंदारोड क्षेत्र, पुलिस ने बरामद किए कई खोखे
रुड़कीः ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंजा बंदारोड क्षेत्र, पुलिस ने बरामद किए कई खोखे

रुड़कीः ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंजा बंदारोड क्षेत्र, पुलिस ने बरामद किए कई खोखे

हरिद्वार, 12 नवम्बर (हि.स.)। रुड़की के बंदारोड पर अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मच गया। हालांकि इस हमले में परिवार के लोग बाल-बाल बच पाये। आरोपित और उसके साथी फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन कोतवाली की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को मौके से 5 खोखे (खाली कारतूस) बरामद हुए, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। गनीमत यह रही कि इस जानलेवा हमले में परिवार के लोग सकुशल बच गए, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। पीडि़त इमरान की तहरीर के आधार पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आरोपित के घर पर दबिश दी लेकिन आरोपित घटना के बाद घर से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। दरअसल दो दिन पहले बच्चों के झगड़े को लेकर इमरान और खुशनूद त्यागी के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट तक पहुंच गई। खुशनूद त्यागी को यह बात बर्दाश्त नही हुई। आज जब इमरान अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था, तभी खुशनूद त्यागी ने अपने तीन साथियों के साथ इमरान के घर के सामने की छत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर घर में बैठे लोगों में हड़कम्प मच गया। जब तक इमरान का परिवार घर के बाहर आया, तब तक आरोपित और उसके साथी मौके से फरार हो गए। फायरिंग के बाद से इमरान के परिवार और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगाें से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को पूछताछ में लोगों ने बताया कि चार आरोपित बाइक पर आये थे, जो फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट पर लगी गोलियों की वीडियोग्राफी भी की है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in