रिलायंस ट्रेंड्स मॉल से 20 लाख के जेवर चोरी

रिलायंस ट्रेंड्स मॉल से 20 लाख के जेवर चोरी

औरंगाबाद 24 नवम्बर( हि.स.)। शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित ब्लॉक मोड़ के समीप रिलायंस ट्रेंड्स मॉल में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने लगभग 20 लाख रुपए के जेवर चुरा लिए। शहर में एक सप्ताह के अन्दर लाखों की चोरी की यह दूसरी बड़ी घटना है। इसके पहले एक बैंक एटीएम से २२ लाख रुपये कैश चुराए गए थे। प्राप्त सूचना के अनुसार दो चोरों ने 1 बजकर 39 मिनट पर मॉल के पीछे कर्मचारियों के घुसने के लिए बने छोटे दरवाजे के शटर को काटकर अंदर प्रवेश किया।इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी केबल नेटवर्क को काट दिया।फिर अपराधी जेवर काउंटर पर गए और शो केस के शीशे को तोड़ कर यहां से सोने की चेन, ईयर रिंग और मंगलसूत्र समेत अन्य ज्वेलरी की चोरी कर ली। इसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये बताई जा रही है। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार, एसआई धनंजय कुमार, तार बाबू यादव, प्रणव कुमार, मनोज कुमार तिवारी, आशुतोष कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन कर रहे हैं। पुलिस ने मॉल के गार्ड पुनीत शुक्ला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गार्ड यहां लगभग तीन माह से ड्यूटी कर रहा है और मॉल के समीप ही किराए के मकान में रहता है। इधर रिलायंस ट्रेंड्स के मैनेजर सौरभ सुमन पिछले दो-तीन दिनों से छुट्टी पर हैं। मॉल के डिपार्टमेंट मैनेजर अपूर्व श्रीवास्तव मौके पर मौजूद हैं और सीसीटीवी कैमरा को दिखाने में पुलिस की मदद कर रहे हैं। इन्होंने बताया कि ज्वेलरी इंचार्ज आशुतोष कुमार चोरी हुए सामानों की वास्तविक कीमत के बारे में बताएंगे। सुबह में करीब साढ़े नौ बजे डिपार्टमेंट मैनेजर अपूर्व श्रीवास्तव और एक स्टाफ संगीता देवी मॉल के पीछे वाले दरवाजे पर पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा भी खुला है। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस और अपने वरीय अधिकारियों को दी गई. हिन्दुस्थान समाचार / प्रेमेन्द्र /चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in