रायबरेली : सीमेंट लदे ट्रक के चालक और क्लीनर को छह दिन बाद भी नहीं ढूंढ़ सकी पुलिस, अनहोनी की आशंका
रायबरेली : सीमेंट लदे ट्रक के चालक और क्लीनर को छह दिन बाद भी नहीं ढूंढ़ सकी पुलिस, अनहोनी की आशंका

रायबरेली : सीमेंट लदे ट्रक के चालक और क्लीनर को छह दिन बाद भी नहीं ढूंढ़ सकी पुलिस, अनहोनी की आशंका

रायबरेली, 19 अगस्त (हि.स.)। सीमेंट लदे ट्रक सहित लापता चालक और क्लीनर का छह दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। इस बीच प्रतापगढ़ में खाली ट्रक मिलने और केबिन में खून के छीटें होने से किसी अनहोनी की आशंका बढ़ गई है। बावजूद इसके पुलिस अभी भी केवल लकीर ही पीटने में लगी है। दरअसल जिले के मिल एरिया क्षेत्र के बिरला सीमेंट फैक्ट्री से एक ट्रक (यूपी 42बीटी 4700) 14 अगस्त की रात को 840 बोरी सीमेंट लादकर अम्बेडकर नगर के लिए रवाना हुआ। ट्रक पर चालक वेद प्रकाश तिवारी निवासी वासुदेवपुर थाना पीपर पुर जनपद अमेठी व क्लीनर प्रह्लाद पांडे निवासी नौबस्ता थाना वजीरगंज जनपद गोंडा सवार थे। ट्रक मालिक कृष्ण कुमार तिवारी के मुताबिक 14 को ही रात में उनकी चालक से बात हुई थी जिसमे उसने बताया कि मिल एरिया के श्यामू ढाबा में चाय पी रहे हैं। इसके बाद अम्बेडकर नगर के लिए निकलना है, लेकिन उसके बाद चालक और क्लीनर में किसी से उसका संपर्क नहीं हो पाया और न ही ट्रक गंतव्य तक पहुंचा। इस संबंध में ट्रक मालिक कृष्ण कुमार तिवारी ने 16 अगस्त को मिल एरिया में ड्राइवर और क्लीनर के ट्रक सहित लापता होने का मामला भी दर्ज कराया। बताया जाता है कि चालक और क्लीनर के कपड़े भी पुलिस ने बछरांवा में बरामद किए हैं। मामले में एक मोड़ तब आया जब खाली ट्रक प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर में एक पेट्रोल पंप पर खड़ा मिला। जिसकी सूचना ट्रक मालिक को मिली। ट्रक के केबिन में खून के छीटें मिलने से रहस्य और गहरा गया। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि ट्रक 15 अगस्त की शाम से ही खड़ा किया गया है और खड़ा करने के बाद उसको लाने वाला साथ मे आई एक कार पर बैठकर चला गया है। बरामद ट्रक को मिल एरिया पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है। मामले में पुलिस की घोर लापरवाही सामने आ रही है। पहले तो मामले को ही नकारने का प्रयास किया गया फ़िर इसकी जांच में ढिलाई बरती गई जिससे छह दिन बाद भी चालक और क्लीनर का कुछ भी अता पता नहीं है और पुलिस केवल लकीर पीटने में लगी है। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई के अनुसार जांच बारीकी से की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in