रात्रि में डीजे बंद करवाना पुलिसकर्मियों को पडा भारी

रात्रि में डीजे बंद करवाना पुलिसकर्मियों को पडा भारी

जयपुर,25 नवम्बर(हि.स.)। करधनी थाना इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में मंगलवार रात तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों से हाथापाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है। जांच अधिकारी एएसआई भगवती सिंह ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे सूचना मिली कि गोकुलपुरा स्थित उमराव गेस्ट हाउस में तेज आवाज में डीजे चल रहा है। सूचना पर हैडकांस्टेबल रामचन्द्र, कांस्टेबल किशोर सिंह व चालक राकेश कुमार के साथ गेस्ट हाउस पहुंचे, वहां डीजे चलता मिला। डीजे बंद करने की कहने पर गेस्ट हाउस में मौजूद तीन-चार व्यक्ति उग्र हो गए। जिन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ अभ्रदता कर हाथापाई की। कमलेन्द्र करीरी नाम के व्यक्ति ने पुलिस को धमकी दी। बाद में पुलिस और टीमें मौके पर पहुंची। मारपीट की इस घटना के बाद हैड कांस्टेबल रामचंद्र ने राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in