राजगढ़ में कोरोना से 41 हुए संक्रमित, चार की मौत

राजगढ़ में कोरोना से 41 हुए संक्रमित, चार की मौत

राजगढ़, 11 जून (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह पचोर शहर के कुशवाह मौहल्ला में संक्रमित मरीज मिला, वहीं सारंगपुर में भी दूसरा केस पाॅजिटिव मिला है। जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़कर चार हो गया है। जिले में अब तक 41 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। हालांकि 12 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। जिले में कोरोना का कहर सबसे अधिक ब्यावरा शहर में देखने में आया है, यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 20 पहुंच गई है, वहीं जिला मुख्यालय पर एक ही परिवार के पांच और स्वास्थ्य विभाग के चार मिलाकर संक्रमितों की संख्या 9 हो गई है। बीते रोज सारंगपुर में एक 58 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट मिली, जिनकी गुरुवार सुबह भोपाल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हाल ही में आई रिपोर्ट में सारंगपुर में मृतक बुजुर्ग के परिवार के एक सदस्य की और पाॅजीटिव रिपोर्ट मिली है, वहीं पचोर शहर में कोरोना का पहला केस सामने आया है, जो कि कुशवाह मौहल्ला का निवासी है। रिपोर्ट के बाद मौहल्ला सहित आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट में तब्दील किया गया है, और प्रशासनिक स्तर चैकसी बढ़ाई गई है। सारंगपुर क्षेत्र प्रदेश के हाॅटस्पाॅट कहलाने वाले इंदौर-उज्जैन से लगा हुआ है, फिर भी सैम्पलिंग संख्या में कमी देखी गई है, जो कि चिंता का विषय है। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in