यूट्यूब से नकली नोट की सीखी छपाई व रकम दुगना करने वाले बुआ-बबुआ गिरफ्तार
यूट्यूब से नकली नोट की सीखी छपाई व रकम दुगना करने वाले बुआ-बबुआ गिरफ्तार

यूट्यूब से नकली नोट की सीखी छपाई व रकम दुगना करने वाले बुआ-बबुआ गिरफ्तार

- शातिर बुआ और भतीजे के कब्जे से हजारों का नकली कैश हुआ बरामद कानपुर, 07 नवम्बर (हि.स.)। सोशल मीडिया लोगों के लिये जितना लाभदायक हैं उतना ही हानिकारक भी है। इसके गलत इस्तेमाल से जेल भी जा सकते हैं। जी हां कल्याणपुर थाना पुलिस द्वारा ऐसे ही कारगुजारी करने वाली महिला व युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बुआ-बबुआ (भतीजे) ने जो बताया उससे पुलिस भी सकते में आ गई। गिरफ्तार शातिर बुआ-भतीजे पैसे डबल करने का झांसा देकर लोगों को जाल में फंसाते थे और ग्राहक के सामने शीशे की प्लेट में कैमिकल खाकी कागज रखकर उसे दो हजार के नोट के बराबर काट कर उसमें दो हजार रुपये की सेम प्रिंट कर ग्राहक को थमा देते थे। जब ग्राहक लाखों रुपये डबल कराने के लिये लाते तो शातिर उनका पैसा लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस शातिरों की तलाश में जुटी थीं। पुलिस ने बुआ और बबुआ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कल्याणपुर पुलिस ने बताया कि शातिर सुमित तिवारी ने मूल रूप से कन्नौज जिले के इंदरगढ़ का रहना वाला है। वह कल्यानपुर के बारासिरोहि में रहने वाली बुआ गुड़िया तिवारी के घर करीब एक महीने पहले आया था। उसने बुआ के घर पर ही यूट्यूब के जरिये नकली नोट छापने की प्रक्रिया समझी और प्रक्रिया समझने के बाद उसने अपनी योजना बुआ गुड़िया को बताई। फिर बुआ भी उसके इस काम में शामिल हो गई। बुआ लोगों को पैसा डबल करने की पूरी विधि समझाकर उनको झांसे में ले लेती थी। सबसे पहले बुआ ने अपना शिकार दूर की रिश्तेदार सुषमा बाजपेई को बनाया। उसने सुषमा को बताया कि हम हाथ की सफाई और मशीन के जरिये पैसा डबल कर देंगे। सुषमा को विश्वास हो जाये इसके लिए पहले गुड़िया ने उसको दो हजार का असली नोट के साइज का खाकी कागज को काटा और उसमें प्रिंटग के जरिये दो हजार के नोट की तरह छापकर उसे थमा दिया। अगले दिन गुड़िया की बात पर विश्वास कर सुषमा ने एक लाख चौरासी हजार रुपये डबल करने के लिये दिये। गुड़िया ने दो दिन बाद आकर डबल पैसा ले जाने की बात कहकर सुषमा को वहां से चलता कर दिया। दो दिन बाद जब सुषमा गुड़िया के घर में पैसा लेने के लिये गई तो वह दोनों वहां से कमरा खाली कर जा चुके थे। दोनों को कमरे में ना मिलने पर सुषमा ने तत्काल 112 नम्बर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कल्यानपुर थाने का फोर्स मौके पर पहुँचा और पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर शातिर बुआ और बबुआ की तलाश तेज कर दी थी। देर रात पनकी रोड चौकी प्रभारी देवीशरण मय फोर्स के वाहन चैकिंग कर रहे थे, तभी टप्पेबाज बुआ-भतीजे के होटल चौराहे के पास होने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर दोनों शातिरों को धर दबोचा। पुलिस को सुमित तिवारी की तलाशी में 73892 हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस दोनों को थाने ले आई और जब गहनता से पूछताछ की तो शातिरों ने घटना कबूल कर ली। पुलिस को बताया कि उन्होंने कई लोगो को से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया है।सुमित की निशानदेही पर पुलिस ने रुपये के आकार में काटे गये सात गड्डी कागज, तीन जोड़ी शीशे की प्लेट, धागा, भारी मात्रा में खाकी रंग का कागज सहित टप्पेबाजी के कई उपकरण बरामद कर लिया। क्षेत्राधिकारी कल्यानपुर आशोक कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुये बताया कि शातिरों ने बीते करीब एक माह पूर्व अकबरपुर की रहने वाली सुषमा बाजपेई को अपना शिकार बनाया था। जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर शातिरो की तलाश तेज कर दी थी। पुलिस ने दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस इनका अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in