युवती ने हिम्मत का परिचय देते हुए दो बदमाशों को पकड़ा

युवती ने हिम्मत का परिचय देते हुए दो बदमाशों को पकड़ा

नई दिल्ली, 13 सितम्बर (हि.स.)। द्वारका नार्थ इलाके में ऑटो चालक व उसका सहयोगी एक युवती का पर्स झपटकर भागने लगे। युवती ने शोर मचाकर एक बाइक सवार की मदद लेकर ऑटो का पीछा किया और जाम में फंसे ऑटो के चालक और पर्स झपटने वाले बदमाश को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। द्वारका सेक्टर 11 निवासी 26 वर्षीय सुदिप्ती गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में काम करती है। शनिवार रात खरीदारी करने केे लिए सेक्टर 12 स्थित मार्केट आयी थी। जहां से वह पैदल ही अपने घर जा रही थी। इसी दौरान उसके पास एक युवक आया और हाथ से पर्स छीनकर खड़े ऑटो में बैठकर भागने लगा। सुदिप्ती के शोर मचाते हुए पीछे से आ रहे एक बाइक सवार से मदद मांगी और बाइक पर सवार होकर ऑटो का पीछा किया। सेक्टर 1 द्वारका के लालबत्ती पर गाडिय़ां खड़ी होने की वजह से ऑटो फंस गया और सुदिप्ती ने वहां पहुंचकर चालक और पर्स छीनने वाले युवक को दबोच कर शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस पास के लोग इक्कठा हो गए और दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। झपटमारी करने वाले युवक महेश साहनी के पास से पर्स मिल गया। जिसमें नकदी, मोबाइल के अलावा अन्य सामान थे। ऑटो चालक की पहचान जेजे कालोनी द्वारका निवासी महेश तिवारी के रूप में हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in