मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पचास हजार के इनामी सहित पांच चढ़े पुलिस के हत्थे
मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पचास हजार के इनामी सहित पांच चढ़े पुलिस के हत्थे

मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पचास हजार के इनामी सहित पांच चढ़े पुलिस के हत्थे

मोतिहारी, 11 अगस्त (हि. स.)।मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सरकार द्वारा पचास हजार रुपये के कुख्यात अपराधी राज तिलक को उसके चार साथियों के साथ पुलिस पकड़ लिया है। मंगलवार को पुलिस कप्तान नवीन चन्द्र झा ने पत्रकारों को बताया कि मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पचास हजार के इनामी अपराधी राजतिलक पिपरा थाना क्षेत्र के जहिंगरा गांव के चिमनी भट्ठा में अपराध की योजना बना रहा है। एसपी नवीन चन्द्र झा एवं एसडीपीओ चकिया शैलेन्द्र कुमार ने अलग टीम का नेतृत्व करते हुए जहिंगरा चिमनी भट्ठा से पचास हजार के इनामी सुमित कुमार उर्फ राजतिलक उर्फ लालटेंनवा और उसके गुर्गे पिपरा थाना क्षेत्र के जहिंगरा पंचायत के पूर्व मुखिया रामकुमार तिवारी तथा उसके पुत्र संतोष तिवारी व जहिंगरा निवासी राधेश्याम तिवारी के साथ तजियापुर निवासी छोटू सिंह सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो देशी कट्टा, ग्यारह जिन्दा कारतूस और एक किलो चरस का पैकेट बरामद किया गया है। एसपी नवीन चन्द्र झा ने पत्रकारों को बताया कि राजतिलक बेतिया न्यायालय परिसर में शातिर अपराधी बब्लू दुबे को गोली मार हत्या, घोड़ासहन में डबल मर्डर के अलावा शातिर अपराधी कुणाल सिंह को कारा से भगाने में शामिल रहा है। उस पर जिले के साथ दूसरे जिले में कई थानों में लूट, हत्या, आर्स एक्ट के बाईस से ज्यादा मामले दर्ज हैं। बाकी गिरफ्तार अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास रहा है और इन सभी पर भी कई गम्भीर मामले दर्ज है। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in