मुठभेड़ में चार लुटेरे व लूट का ट्रैक्टर खरीदने वाले दो खरीददार गिरफ्तार
मुठभेड़ में चार लुटेरे व लूट का ट्रैक्टर खरीदने वाले दो खरीददार गिरफ्तार

मुठभेड़ में चार लुटेरे व लूट का ट्रैक्टर खरीदने वाले दो खरीददार गिरफ्तार

शाहजहांपुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में बुधवार को खुदागंज क्षेत्र में एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद चार लुटेरों तथा उनसे लूट की ट्रैक्टर ट्राली खरीदने वाले नैनीताल के दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट गई ट्रैक्टर ट्राली, अवैध हथियार, दो मोटरसाइकिलें तथा एक कार बरामद की है। खुदागंज थानाध्यक्ष वकार अहमद ने बताया कि बीते 28 नवम्बर की रात कुछ लुटेरों ने थाना निगोही क्षेत्र में गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली लूट ली थी। बुधवार को सूचना मिली कि थाना खुदागंज क्षेत्र में ग्राम नौसेना के पास कुछ लोग निगोही क्षेत्र से लूटी गई ट्रैक्टर-ट्राली के साथ खड़े है। जिस पर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों की घेराबन्दी शुरू की। पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ पाती उससे पहले ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। टीम ने अपना बचाव किया और तिलहर क्षेत्र के गांव बरहा मोहब्बतपुर निवासी जयनेन्द्र उर्फ सोनू, जेनयूरी निवासी अंकित, ग्वार निवासी सत्यवीर व पवन तथा जनपद नैनीताल के थाना लाल कुआं क्षेत्र निवासी रोशन व विनोद को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जयनेन्द्र, अंकित, सत्यवीर व पवन ने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद चारो आरोपितों ने नैनीताल निवासी रोशन व विनोद के हाथ उक्त ट्रैक्टर ट्राली दो लाख रुपये में बेच दी। ट्रैक्टर ट्राली खरीदते वक्त रोशन व विनोद ने लुटेरों को सिर्फ 50 हजार रुपये दिए तथा बाकी के डेढ़ लाख रुपये बाद में देने की बात तय हुई। लेकिन लुटेरों व खरीददारों के बीच विवाद तब गहरा गया जब कई बार रुपये मांगने के बाद भी दोनों खरीददारों ने लुटेरों को रुपये नहीं दिए। जिसके बाद लुटेरों व खरीददारों के बीच ट्रैक्टर ट्राली वापस करने पर सहमति बनी। जिसके बाद आज रोशन और विनोद लुटेरों को ट्रैक्टर ट्राली बापस करने यहां आये थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in