मुठभेड़ में पांच खनन माफिया गिरफ्तार
मुठभेड़ में पांच खनन माफिया गिरफ्तार

मुठभेड़ में पांच खनन माफिया गिरफ्तार

आगरा, 16 जुलाई (हि स.)। थाना जगनेर क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और खनन माफियाओं के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने पांच खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनसे दो ट्रैक्टर—ट्राली, एक मोटर साइकिल, दो देशी तमंचे, दो खोखा कारतूस व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया थाना जगनेर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खनन माफिया धौलपुर-भरतपुर हाईवे से अवैध चंबल लेकर जा रहे हैं। वहां पुलिस ने पहुंच, तो देखा दो ट्रैक्टर में ट्रॉली में चंबल बालू भरकर जा रहे थे। ये देख हाईवे पर बेरियल डालकर इन्हें रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख रोड किनारे ट्रैक्टर लगाकर खेतों से होकर भागने लगे। पुलिस ने इनका पीछा किया, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई फायरिंग करते हुए सबको पकड़ लिया। पकड़े गए पांचों अभियुक्त आजाद सिंह पुत्र निरोत्तम सिंह, मुकेश पुत्र दर्शन सिंह, श्याम सुंदर पुत्र नत्थू लाल, कृष्णकांत पुत्र सोलमन व राममूर्ति पुत्र नेकराम एक ही गांव गुनपुर थाना ध्योली, धौलपुर, राजस्थान के रहने वाले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in