मुख्तार अंसारी गिरोह के छह सहयोगी समेत 25 पर गैंगस्टर की कार्रवाई
मुख्तार अंसारी गिरोह के छह सहयोगी समेत 25 पर गैंगस्टर की कार्रवाई

मुख्तार अंसारी गिरोह के छह सहयोगी समेत 25 पर गैंगस्टर की कार्रवाई

मऊ, 09 अक्टूबर (हि.स.)। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्तार अंसारी गिरोह के छह सहयोगी समेत 25 शातिर अपराधियों में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि मुख्तार अंसारी गिरोह के छह सबसे करीबी और गैंग बनाकर विभिन्न प्रकार की अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 25 शातिर अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत थाना कोपागंज, सरायलखंसी, दक्षिणटोला, घोसी, मुहम्मदाबाद, मधुबन पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गयी है। ये है सहयोगी दक्षिणटोला थाना पुलिस ने मुख्तार अंसारी के सबसे करीबी और गैंग लीडर सरायलखंसी थाना के कृष्ण बिहार बलिया मोड़ निवासी श्यामलाल सोनकर उर्फ लिल्लू है। इसके अलावा आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज निवासी विजय सोनकर, मऊ के विसूनपुरा सरसेना निवासी प्रमोद कुमार हरिजन, रजपुरा निवासी सुनील सोनकर गांजीपुर निवासी अनिल कुमार उर्फ अशोक कुमार और संदीप कुमार है। इसी तरह थाना कोपागंज पुलिस ने गैंग लीडर मऊ के भांवरकोल निवासी कमल भारती, गनेश और भदसा निवासी रवीन्द्र गौतम। सरायलखंसी थाना पुलिस ने गैंग लीडर मिर्जापुर निवासी पिताम्बर त्रिपाठी, बिहार के रोहतास जनपद निवासी सद्दाम हुसैन के खिलाफ कार्रवाई की है। घोसी थाना पलिस ने जिन लोगों पर कार्रवाई की हैं उनमें गैंग लीडर मऊ जनपद के सिरसिया निवासी सत्यपाल यादव, उसरी खुर्द निवासी प्रदीप यादव उर्फ पहलवान, मुजार बुजुर्ग निवासी अजय यादव, रसूलपुर निवासी रविन्द्र यादव, आजमगढ़ जनपद के कपारगढ़ निवासी लालू यादव, गैंग लीडर इस्माइल, सिद्धार्थ उर्फ धर्मकीर्ति, साहब अली, मनीष गौड़ है। मधुबन पुलिस ने बलिया के गैंग लीडर आनन्द कुमार सिंह,देवरिया के मो. महताब के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा मुहम्मदाबाद थाना पुलिस ने मऊ के शेखवलिया निवासी गैंग लीडर अनिल यादव, रसूलपुर निवासी रविन्द्र यादव, और आजमगढ़ जनपद के लालू उर्फ गोलू के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/वेद/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in