मुख्तार अंसारी के गैंग आईएस-191 के करीबी और उसके परिवार के दस और शस्त्र लाइसेंस निलंबित

मुख्तार अंसारी के गैंग आईएस-191 के करीबी और उसके परिवार के दस और शस्त्र लाइसेंस निलंबित

लखनऊ/गाजीपुर, 04 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्तार अंसारी के गैंग आईएस-191 के सहयोगियों के 10 और शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। गाजीपुर पुलिस के मुताबिक जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है। इनमें मुख्तार अंसारी गैंग आईएस-191 के करीबी बरबरहाना निवासी मोहम्मद आजम सिद्दकी और उनके परिवार के दस और शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। आजम के परिवार में जिन लोगों के लाइसेंस निलंबित हुए है उनमें मो.मोहसिन सिद्दीकी, मो. शादाब सिद्दीकी, मो. साकिब सिद्दीकी. निगार बेगम, कैसर जहां, मो. साजिद और स्वयं मो.मोहम्मद आजम शामिल है। जिलाधिकारी के आदेशानुसर निलंबित शस्त्रों और शस्त्र लाइसेंसों को नियमानुसार थाने में दाखिल करा लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक /रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in