मीरजापुर: पुलिस ने पकड़ा 30 लाख कीमत का पांच कुंतल अवैध गांजा
मीरजापुर: पुलिस ने पकड़ा 30 लाख कीमत का पांच कुंतल अवैध गांजा

मीरजापुर: पुलिस ने पकड़ा 30 लाख कीमत का पांच कुंतल अवैध गांजा

इंटेलिजेंस वाराणसी ने दी पुलिस चौकी में खड़े ट्रक में गांजा होने की जानकारी मीरजापुर, 14 अगस्त (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के नदिहर में हुई सड़क दुर्घटना के दौरान पकड़े गए ट्रक से पुलिस ने शुक्रवार को 5 कुंतल गाजा बरामद किया। पुलिस ने गांजा की कीमत तीस लाख रूपये आंकी है। मुकदमा कायम कर अपराधियों की तलाश की जा रही है। सिनियर इन्टेलीजेन्स आफिसर, डायरेक्ट्रेट आफ रेविन्यू इन्टेलीजेन्स सब रिजिनल यूनिट वाराणसी आनन्द कुमार राय ने प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को सूचना दी कि राजगढ़ पुलिस चौकी में दुर्घटना में निरुद्ध ट्रक के गुप्त केबिन में भारी मात्रा में नाजायाज गांजा रखा गया है, जिसे ट्रक स्वामी राहुल कुमार खुद ही चलाता है। गांजा उड़ीसा से हाथरस सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था, इस सूचना से क्षेत्राधिकारी आपरेशन हितेन्द्र कृष्ण को अवगत कराया गया। एनडीपीएस एक्ट के प्राविधानों के तहत क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मड़िहान ने पुलिस बल के साथ राजगढ़ पुलिस चैकी परिसर में खड़े ट्रक की तलाशी करायी। ट्रक में लदे प्लास्टिक के कैरेटो को उतरवाया गया तो उसके नीचे छिपाकर रखे पांच-पांच किलो के प्लास्टिक के टेप से बधे 100 पैकेट बरामद हुए। गांजा को बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से छुपाया गया था। जिसका वजन 5 कुंतल है, कीमत करीब 30 लाख रूपये बताई का रही है। गांजा बरामदगी के आधार पर वाहनस्वामी राहुल कुमार के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया और उसकी तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in