मामूली विवाद में मनबढ़ों ने मां-बेटे को पीटा, हालत गम्भीर

मामूली विवाद में मनबढ़ों ने मां-बेटे को पीटा, हालत गम्भीर

जौनपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बाबागंज गांव में धान के खेत में गाय चली जाने से मनबढ़ों ने मां की पिटाई के बाद बेटे की भी लाठी-डंडों एवं हथौड़ा से जमकर पिटाई की। बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले को लेकर दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। मोकलपुर बाबागंज निवासी राहुल विश्वकर्मा की गाय सोमवार की सुबह गांव के मनोज सिंह के खेत में चली गई। जानकारी मिलने पर राहुल की माता संगीता देवी ने खेत पर पहुंचकर गाय को बांधकर खेत से निकाला। आरोप है कि इस दौरान मनोज सिंह व उसके पिता बुरारी मौके पर पहुंचकर महिला संगीता देवी से धक्का-मुक्की कर मारपीट करने लगे। शोरगुल सुनकर संगीता का 25 वर्षीय बेटा राहुल विश्वकर्मा मौके पर पहुंचा और उन्हे रोका। इस पर आरोपितों ने राहुल की लाठियों से जमकर पिटाई की। वहीं बुरारी सिंह मां के सामने ही राहुल की हथौड़े से सिर पैर, पीठ में जमकर पीटा। जब राहुल बेहोश होकर मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया तो दोनों हमलावर पिता पुत्र खेत पर ही छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने गम्भीर हालत में राहुल को एक नजदीकी डॉक्टर को दिखाकर होश में आने के बाद कोतवाली आकर पिता-पुत्र के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल मां बेटे का मेडिकल कराने के लिए भेज दिया है। इस संबंध में कोतवाल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस भेज दी गई है। पीड़ितों का इलाज कराया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in