मामूली कहासुनी में की चरवाहे की हत्या, आरोपित फरार

मामूली कहासुनी में की चरवाहे की हत्या, आरोपित फरार

बूंदी, 10 सितम्बर (हि.स.)। तालेड़ा क्षेत्र के बरधा बांध की तलहटी में गुरुवार शाम मामूली कहासुनी में एक चरवाहे की हत्या हो गई। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। तालेड़ा पुलिस के अनुसार गागोस देवडूंगरी निवासी बाबूलाल भील (48) बरधा बांध क्षेत्र में बकरियां चराने गया था। शाम को जब वह बकरियों को लेकर घर लौट रहा था तब बांध की तलहटी में 8-10 युवक पिकनिक पर आए हुए थे। यह लोग खाना खा रहे थे। बाबूलाल की एक बकरी उन युवकों के बीच जा पहुंची और उनकी खाद्य सामग्री को मुंह लगा दिया। इससे वे लोग नाराज हो गए और उन्होंने बाबूलाल से पहले कहासुनी और फिर मारपीट शुरू कर दी। इससे बाबूलाल के सिर पर गम्भीर चोट लगी और उसका खून बहने लगा। यह देख वहां पिकनिक मना रहे युवक भाग खड़े हुए। इसी बीच वहां से गुजर रहे बाइक सवार लोगों ने उसे घायल अवस्था में पड़ा देखा तो बाइक पर बिठाकर तालेड़ा अस्पताल लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है जिसका शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रवि/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in