मामूली कहा-सुनी में प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या

मामूली कहा-सुनी में प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या

कोटा, 29 अगस्त (हि.स.)। जिले के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के देवली रोड राजनगर में निर्माणाधीन मकान में खिड़की निकालने के मामले को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बोरखेड़ा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि राजनगर में सरकारी स्कूल के पास रहने वाले कन्हैयालाल (40) पुत्र भेरूलाल सेन ने 6 साल पहले बजरंग लाल मीणा से रायपुरा इलाके में प्लाट खरीदा था। जहां पर कन्हैयालाल ने कुछ समय पहले ही मकान का निर्माण कार्य शुरू करवाया था। निर्माणाधीन मकान की छत पर बने कमरे में गली की तरफ खिड़की निकालने को लेकर पड़ोस में रहने वाले सागरमल मीणा से विवाद हो गया। पड़ोसी गली में खिड़की निकालने के विरोध में थे। शनिवार सुबह कन्हैयालाल उसके भतीजे आकाश व बेटे वंश को लेकर निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा। जहां पहले से घात लगाए बैठे सागरमल मीणा, उसका बेटा चेतन, पत्नी गंगाबाई, गौरी बाई व एक अन्य ने मिलकर प्रॉपर्टी डीलर पर लाठियों से हमला करते हुए जमकर मारपीट कर दी। घटना के बाद कन्हैयालाल मौके पर ही अचेत हो गया। जिसको देखकर हमलावर पड़ोसी वहां से फरार हो गए। परिजनों को घटना की जानकारी लगने पर वह प्रॉपर्टी डीलर कन्हैयालाल को लेकर कोटा के निजी अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के ससुर ने बताया कि घटना के एक दिन पहले भी उनके दामाद कन्हैयालाल सेन व सागर मीणा में विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत बोरखेड़ा थाने में दी थी। बोरखेड़ा थाना पुलिस ने छोटा-मोटा मामला समझ कर दोनों में समझाइश करवा दी थी। जिसके बाद शनिवार सुबह पहले से ही घात लगाए बैठे सागर मीणा व उसके परिवार वालों ने कन्हैयालाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें सागर मीणा के बेटे चेतन ने कन्हैयालाल के गले को दबा दिया। दम घुटने के कारण वह अचेत हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश शर्मा/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in