मलेशियन करेंसी के बदले भारतीय नोट मांग कर ठगी करने वाले चार जने गिरफ्तार

मलेशियन करेंसी के बदले भारतीय नोट मांग कर ठगी करने वाले चार जने गिरफ्तार

बीकानेर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। कोटगेट थाना पुलिस ने मंगलवार को मलेशियन करेंसी के बदले भारतीय करेंसी मांग कर ठगी करने वाले चार जनों को गिरफ्तार किया है। ठगों की इस गैंग का सरगना अभी फरार है। ये चारों आरोपी मलेशियन करेंसी कहां से लाए, इस बारे में पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कोटगेट थानाप्रभारी धरम पूनिया ने बताया कि इन्द्रा कॉलोनी में रहने वाले शहबाज खान ने थाने में इस बारे में सूचना दी थी। पुलिस ने पड़ताल कर रानीबाजार ओवरब्रिज के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी मोहम्मद इमरान, सोहान खान, एसके सायपून व मोहम्मद इलियास हैं जो अपने आप को पश्चिम बंगाल का रहने वाला बता रहे हैं। लेकिन पुलिस को संदेह है कि ये अपना पता सही नहीं बता रहे हैं, इसलिए पुलिस इनसे सघन पूछताछ कर रही है। वहीं इनमें से एक आरोपी की आईडी से पता लगा है कि वह कोलकाता का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मलेशियन करेंसी के कुछ नोट भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस इन चारों ठगों से यह पता करने में जुटी है कि ये लोग मलेशियन करेंसी कहां से लाए हैं, कितनी लाए है, यहां किस-किस को ठगी का शिकार बनाया है। वहीं इन आरोपियों से इनके सरगना के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। मलेशियन करेंसी का एक नोट आगे और एक नोट पीछे की तरफ लगाकर नोटों की गड्डी तैयार कर देते थे। इस गड्डी के बीच सादे कागज के नोट के आकार के टुकड़े लगा देते थे। इस प्रकार लालच में लेकर ये ठग लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। गौरतलब है कि आज की तारीख में मलेशियन करेंसी के एक रुपए की भारतीय कीमत 17.70 पैसे है, ये ठग लोगों को 12 से 15 भारतीय रुपए में मलेशियन करेंसी के नोट दे रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in