मथुरा बस स्टैण्ड की जर्जर छत गिरी, दो की मौत व तीन घायल
मथुरा बस स्टैण्ड की जर्जर छत गिरी, दो की मौत व तीन घायल

मथुरा बस स्टैण्ड की जर्जर छत गिरी, दो की मौत व तीन घायल

-मुख्यमंत्री योगी ने किया मुआवजे का किया ऐलान मथुरा, 23 अगस्त (हि.स.)। गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित नीमगांव के बस स्टैण्ड पर रविवार की शाम को बारिश की वजह से जर्जर छत अचानक भरभराकर नीचे गिर गई । मलबे पांच यात्री दब गए। सभी यात्रियों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि थाना गोवर्धन क्षेत्र के नीमगांव में उस समय एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर बस स्टैण्ड की जर्जर छत भरभराकर गिर गयी। मलबे में पांच लोग दब गए। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में नीमगांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध खेमचंद और 75 वर्षीय तुलसीराम की मौत हो गयी है। तीन लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि विधायक पूरन प्रकाश द्वारा 2007 में बस स्टैण्ड की यात्रियों के ठहराव के लिए छत का निर्माण करवाया था। बरसात होने के कारण आज शाम ये भरभराकर नीचे गिर गयी। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और तीन घायल है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत ही जिला प्रशासन को राहत कार्य में जुट जाने के आदेश दिए है। साथ ही मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in