मंदिर पर टिप्पणियों से आहत रामभक्त ने कर डाली आत्मदाह की प्रतिज्ञा

मंदिर पर टिप्पणियों से आहत रामभक्त ने कर डाली आत्मदाह की प्रतिज्ञा

ऊना, 05 अगस्त(हि.स.)। अयोध्या राम मंदिर को लेकर आहत करने वाली टिप्पणियों से गुस्साए हिमाचल के जिला ऊना के एक रामभक्त ने आत्मदाह करने की घोषणा कर डाली। सूचना मिलते ही बंगाणा में हड़कंप मच गया और किसी अनहोनी से पहले ही बंगाणा पुलिस की टीम उक्त रामभक्त को उठाकर बंगाणा थाना में ले आई। जिसे अभी तक भी पुलिस ने संरक्षण में रखा हुआ है। उपमंडल बंगाणा के रामभक्त संत योगी ज्ञाननाथ ने कहा है कि एक धर्म विशेष के नेता द्वारा श्रीराम मंदिर को लेकर आहत किए जाने की टिप्पणियां की हैं। जिससे उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है। जिसके चलते उनके गुरु ने भी पांच अगस्त के दिन अग्रिसमाधि लेने का प्रण किया था। रामभक्त की प्रतिज्ञा के सार्वजनिक होते ही बंगाणा में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बंगाणा पुलिस की टीम मौका पर पहुंच गई और संत को अपने संरक्षण में लिया। योगी ज्ञाननाथ ने कहा कि करीब 500 साल के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास का सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में एक विशेष धर्म समुदाय के नेता को भी बुलाया गया है। जिसने श्रीराम को लेकर ओच्छी टिप्पणियां की हैं। उन्होंने कहा कि हमारे राम भक्तो ने लाखों बलिदान देकर राम मंदिर का स्थान लिया है। इस विशेष धर्मा के नेता ने भगवान को इमाम-ए-हिन्द बता दिया। एसएचओ बंगाणा अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संत अयोध्या मंदिर को लेकर अग्रिसमाधि लेने का प्रण किए हुए है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने मौका पर पहुंचकर संत को अपने संरक्षण में ले लिया है ताकि कोई भी अनहोनी घटना न घटे। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in