मंडी के बल्ह में टमाटर व्यापारी का मोबाइल व नकदी हुए चोरी,तीन युवक गिरफ्तार

मंडी के बल्ह में टमाटर व्यापारी का मोबाइल व नकदी हुए चोरी,तीन युवक गिरफ्तार

मंडी, 07 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान के टमाटर व्यापारी की जीप से नकदी सहित मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। जिस संबंध में टमाटर व्यापारी राजवीर सिंह पुत्र होशियार सिंह गांव ब्राह्मणे तिब्बा सूरजगढ़ डाकघर बिगोदना जिला झुनझुन राजस्थान ने शिकायत दर्ज करवाई कि मैं अपने साथी के साथ नागचला फोरलेन पर जीप खड़ी करके सो गया था। कुछ देर बाद टूलबॉक्स खोलने की आवाज सुनाई दी तो मैंने देखा कि खिडक़ी के साथ कोई अनजान व्यक्ति खड़ा था जो टूलबॉक्स पर रखे हुए 30000 रूपए और मोबाइल फोन को उठाकर ले गया। जिसका मैंने पीछा किया तो आगे एक और व्यक्ति खड़ा था, इतने में मेरा साथी भी पीछे से आया तो इन्होंने मेरे साथ मारपीट की और कार में बैठ कर भाग गए। मैं कार का नंबर नहीं पढ़ सका। मेरे पैसे व मोबाइल फ़ोन उक्त व्यक्ति चोरी करके ले गए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए तीन युवकों मुनीश, राजेंद्र व सनी को हिरासत में लेकर उनसे इस चोरी से संबंधित गिरफ्तारी कर ली है । जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा जहां से पुलिस उनके रिमांड की मांग करेगी। क्योंकि अभी तक युवकों ने चोरी तो कबूल कर ली है लेकिन उनसे मोबाइल व नकदी की रिकवरी नहीं हुई है। थाना प्रभारी राजेश ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध तीन युवकों को हिरासत में लिया है। जिन्होंने की नकदी व मोबाइल चोरी होने की बात को कबूल कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in