भोंडसी जेल में बंद बदमाश ने वीडियो कॉल कर युवक को दी जान से मारने की धमकी

भोंडसी जेल में बंद बदमाश ने वीडियो कॉल कर युवक को दी जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (हि.स.)। द्वारका जिले के नजफगढ़ इलाके में एक युवक को भोंडसी जेल में बंद बदमाश ने वीडियो कॉल कर जान से मारने दे रहा है। पीडि़त के भाई ने कुछ लोगों से करोड़ों रुपये का उधार ले रखा है, जिसे वापस करने का उसपर दवाब बनाया जा रहा है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। २७ साल का युवक परिजनों के साथ रोशनपुरा इलाके में रहता है। वह डीजे का काम करता था। लेकिन लॉकडाउन के बाद से वह बेरोजगार है। उसका एक भाई भी है जिसकी हरकतों से परेशान होकर परिवार वालों ने वर्ष 2017 में बेदखल कर दिया है। युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सितंबर माह में उसके पास एक शख्स का फोन आया। फोन करने वाले ने उसके भाई के बारे में पूछा और बताया कि उसके भाई के साथ करोड़ों का लेन-देन है। युवक ने उससे कहा कि भाई को परिवार वालों ने बेदखल कर दिया है, इसलिए यह बातेें उसी से करें। कुछ दिन बाद एक और फोन आया और बताया कि वह भोंडसी जेल से बोल रहा है। अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वह पूरे परिवार की हत्या कर देगा। आरोपी ने धमकी देकर कहा कि उनलोगों को मकान या फिर किडनी बेचकर रकम चुकाना पड़ेगा। पीडि़त का आरोप है कि जेल में बंद बदमाश लगातार उसे फोन कर धमकी देता है। यहां तक कि वह जेल से वीडियो कॉल भी करता है। वह कुछ बदमाशों को हथियार के साथ घर पर भेजता है, जो पूरे परिवार को डराते हैं और जल्द रुपये वापस करने का दवाब बना रहे हैं। पीडि़त युवक की शिकायत पर नजफगढ़ थाना पुलिस ने धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़त ने पुलिस को बदमाश से हुए वीडियो कॉल की फुटेज भी सौंपी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in