भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर समेत कई लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर समेत कई लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर समेत कई लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

अलीगढ़, 28 सितम्बर (हि.स.)। भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद के खिलाफ थाना सिविल लाइन में महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। चन्द्रशेखर के अलावा पूर्व विधायक चौधरी महेंद्र सिंह, असद उर्फ हैदर, राहुल और 100 से अधिक लोग अज्ञात में शामिल हैं। सिविल लाइन में चौकी इंचार्ज मेडिकल निजामुद्दीन ने बताया कि हाथरस की सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित से मिलने रविवार को भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद जेएन मेडिकल काॅलेज पहुंचे थे। पीड़ित और उसके परिवार से मुलाकात करने के दौरान चन्द्रशेखर की पुलिस-प्रशासनिक अफसरों से तीखी नोंकझोंक हुई थी। इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। इसके बाद पुलिस भीम आर्मी के प्रमुख और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ महामारी के तहत रविवार की देर रात को मुकदमा दर्ज हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in