भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद

भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद

कुलतली, 19 सितम्बर (हि. स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली थाना इलाके से शनिवार शाम काफी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद किए गए हैं। बरूईपुर जिला पुलिस की स्पेशल टीम और कुलतली थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर कुलतली थाना अंतर्गत पाचुआखाली ब्रीज इलाके से आग्नेयास्त्र बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने बाबूराम घरामि एवं देवकांत शिकारी नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया है कि यह सभी आग्नेयास्त्र बिक्री करने के लिए लाए थे। दोनों आरोपित कैनिंग थाना अंतर्गत मधुखाली इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि ये आग्नेयास्त्र कहां और किसे बेचने वाले थे। रविवार को इन्हें बरूईपुर अदालत में पेश किया जाएगा। दरअसल विधानसभा चुनाव नजदीक है जिसके कारण राजनीतिक पार्टियां अपना वर्चस्व जमाने की कोशिश कर रही है। पुलिस का अनुमान है कि इसी वजह से ये आग्नेयास्त्र बेचने के लिए लाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in