भारत-बांग्लादेश सीमाई इलाके में गोलीबारी, यंत्र चालित नाव समेत 42 पशु जब्त

भारत-बांग्लादेश सीमाई इलाके में गोलीबारी, यंत्र चालित नाव समेत 42 पशु जब्त

धुबरी (असम), 12 अगस्त (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश के सीमाई इलाके में नदी पुलिस ने बुधवार की तड़के पशुओं की तस्करी को रोकने के लिए गोलीबारी की। अभियान के दौरान यंत्र चालित नाव समेत 42 पशुओं को जब्त किया गया है। पुलिस को देख काफी संख्या में पशु तस्कर नाव से गंगाधर नदी में कूदकर फरार हो गए। वहीं चौकी चर (नदी का छाड़न वाला इलाका) इलाके से बीएसएफ ने भी 150 पशुओं को जब्त किया। सीमांत असम पुलिस और बीएसएफ के जवान लगातार पशु तस्करों के विरूद्ध खासकर नदी के रास्ते व जमीनी इलाकों में अभियान चला रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि भारत-बांग्लादेश के सीमाई इलाके रौरावकुची इलाके में बीती रात गंगाधर नदी के जरिए 42 पशुओं को तस्करी के जरिए बांग्लादेश भेजने की कोशिश की जा रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोलकगंज पुलिस ने अभियान चलाया। सूत्रों ने बताया कि बुधवार की तड़के बांग्लादेश की ओर जा रही एक यंत्र चालित नाव को 42 पशुओं के साथ जाते देख रूकने का इशारा किया। तस्कर फरार होने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की। जिसके चलते 5 से 6 सदस्यीय तस्कर नदी में कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने पशुओं के साथ नाव को जब्त कर लिया। वहीं चौकी चर इलाके से भी बीएसएफ ने 150 पशुओं को जब्त किया। हालांकि, तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। बीएसएफ ने संबंधित थाना क्षेत्र को पशुओं को कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in