भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

गया, 22 सितंबर (हि.स.) मगध प्रमंडल के नवादा जिला के रजौली थाना अंतर्गत कुंभीयातरी गांव में सशस्त्र सीमा बल 29 वहिनी सशस्त्र सीमा बल कार्यवाहक कमांडेंट श्रीराम कुमार के निर्देश पर एसएसबी फतेहपुर(गया जिला) के कंपनी कमांडर संतोष कुमार एवं रजौली के एसडीपीओ संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर हार्डकोर नक्सली सोनू भैया को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना थी कि सोनू भैया रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव कुंभीयातरी के जंगल में आया हुआ है। इसी आधार पर रजौली पुलिस को एसएसबी के सहयोग से नक्सली को पकड़ने में सफलता मिली। एसएसबी की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने वांछित नक्सली सोनू भुइयां को पूर्व से तलाश रही थी। सोनू भैया प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी इंचार्ज प्रदुमन शर्मा का बहुत ही नजदीकी एवं हार्डकोर नक्सली है। प्रद्युम्न शर्मा हमेशा सोनू को स्पेशल ग्रुप में रखता था। सोनू के पकड़े जाने के बाद निश्चित ही संगठन पर भारी दबाव पड़ेगा। सोनू कांड संख्या197/17 रजौली थाना एवं 264/2016 2016 सिरदला थाना में वांछित था। नक्सली सोनू से पूछताछ जारी है। उम्मीद है कि सोनू से मिली जानकारी और सूचना पर आगे और भी नक्सली संगठन के खिलाफ ऑपरेशन हो सकती है। हिंदुस्थान समाचार/पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in