भांगड़ से आग्नेयास्त्र बरामद, तीन गिरफ्तार

भांगड़ से आग्नेयास्त्र बरामद, तीन गिरफ्तार

भांगड़ (दक्षिण24 परगना), 23 सितम्बर (हि. स.)। जिले के भांगड़ काशीपुर थाना अंतर्गत माझेरहाट और रघुनाथपुर इलाकों में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर अधिक संख्या में आग्नेयास्त्र बरामद किए हैं। इसके साथ ही तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। घटना बुधवार सुबह की है। काशीपुर थाने की पुलिस ने आठ बंदूकें और 32 राउंड गोलियां बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूचना मिली थी कि काशीपुर थाना इलाके में पिछले कुछ समय से अवैध हथियारों का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद पुलिस पिछले कुछ दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही थी। इस बीच बुधवार सुबह के समय दो स्थानों से हथियार बरामद किए गए। पुलिस ने माझेरहाट इलाके से माजेद मोल्ला और आराबुल इस्लाम मोल्ला नामक दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पांच बंदूकें और 30 राउंड गोलियां बरामद की गयी हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने रघुनाथपुर इलाके से समीर खान नामक एक युवक को बंदूक और दो राउंड गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस इन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि बारुईपुर पुलिस जिले में पिछले एक सप्ताह से तलाशी अभियान चला रही है। तीन दिन पहले कुलतली से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया था। इसके अलावा, पिछले कुछ दिनों में नरेंद्रपुर थाना और अन्य पुलिस थाना इलाके से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in