भरोह नदी में बहे अधेड़ का शव चेकडैम में फंसा मिला

भरोह नदी में बहे अधेड़ का शव चेकडैम में फंसा मिला

शव नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था मीरजापुर, 14 अगस्त (हि.स.)। क्षेत्र के भरोह नदी में पानी के तेज बहाव में बहे अधेड़ का दूसरे दिन शुक्रवार को शव चेकडैम में फंसा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सुबह शव नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने बलिया खुर्द गांव के पास सड़क जाम कर दिया था। एसडीएम लालगंज व सीओ के समझाने पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। जाम के चलते घंटों तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। दो दिनों से हो रही बरसात के कारण भरोह स्थित नदी में पानी का बहाव काफी तेज हो गया था। बलिया खुर्द गांव निवासी 50 वर्षीय रामपति गुरुवार को अपने भैंस चराने निकला था। दोपहर भैंस नदी के पानी में बहने लगी थी। भैंस को बचाने में रामपति पानी में कूद गया। लेकिन पानी की धारा तेज होने से वह बह गया। देर शाम तक खोजबीन के बावजूद अधेड़ का कुछ पता नहीं चला था। दूसरे दिन भी शव नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने राजमार्ग-7 पर बलिया खुर्द गांव के पास चक्काजाम कर दिया। सूचना पर लालगंज व हलिया थाने की फोर्स पहुंच गयी। पुलिस के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने। तब एसडीएम लालगंज व सीओ मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाया। तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया। वहीं पुलिस स्थानीय गोताखोरों को लगाकर सुबह से बहे अधेड़ की तलाश करा रही थी। दोपहर अधेड़ का शव चेकडैम में फंसा मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in