भंडारे के प्रसाद में नमक कम होने पर दो पक्षों में चले ईंट पत्थर, एक की मौत
भंडारे के प्रसाद में नमक कम होने पर दो पक्षों में चले ईंट पत्थर, एक की मौत

भंडारे के प्रसाद में नमक कम होने पर दो पक्षों में चले ईंट पत्थर, एक की मौत

इटावा, 5 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सहसों थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंडौस गांव में भंडारे के प्रसाद में नमक कम होने को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। बबाल के बाद एक की मौत ने सनसनी फैला दी है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस में शिकायत के बाद फिर शनिवार को दोनों पक्ष भिड़ गये। जिसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गये और एक की उपचार के दौरान सैंफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने बताया कि सिंडौस गांव निवासी आशाराम बघेल के यहां पर भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें गांव के लोग आमंत्रित थे। भंडारे की सब्जी में नमक कम होने को लेकर प्रथम पक्ष अनूप पुत्र मलखान सिंह तथा द्वितीय पक्ष धीरू पुत्र प्रकाश सिंह में मामूली कहासुनी के बाद लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें दोनों पक्षों को पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कर दिया। इसके उपरांत शनिवार की रात्रि में दोनों पक्ष फिर से भिड़ गये और जमकर लाठी डंडों के साथ ईंट पत्थर चले। जिसमें दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिसमें गंभीर रूप से घायल जय प्रकाश राजावत 48 पुत्र लालमन सिंह की सैफई में उपचार के दौरान मौत हो गयी। वहीं प्रथम पक्ष से अनूप कुमार का भी सैफई अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष से पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष में मारपीट हुई है, जिसमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिसमें पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in