ब्राउन सुगर व वाहन समेत दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
ब्राउन सुगर व वाहन समेत दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

ब्राउन सुगर व वाहन समेत दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

करीमगंज (असम), 15 जुलाई (हि.स.)। कोरोना काल में भी नशे के कारोबारी अपने धंधे को फैलाने में जुटे हुए हैं। इस सिलसिले में बुधवार को दो ड्रक्स तस्करों को पाथारकांदी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर को करीमगंज जिला की पाथारकांदी थानांतर्गत सोनाखीरा में पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों ने कीमती गाड़ी से दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार उनके पास से लाखों रुपए कीमत की ब्राउन सुगर जब्त किया है। गिरफ्तार ड्रग्स तस्करों की पहचान ताहिर सुल्तान (कठालतली) और नूर अहमद के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को सोनाखीरा इलाके में पुलिस की एक टीम नियमित तलाशी अभियान चला रही थी। इस बी काछार रजिस्ट्रेशन नबंर की एक स्टील रंग की कार (एस-11क्यू-9808) को तलाशी के लिए रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान वाहन के डेस बोर्ड से ब्राउन शुगर से भरे 45 प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर बरामद किया गया। ब्राउन सुगर बरामद होने के बाद वाहन सहित सुल्तान व नूर को चेक पोस्ट पर लाया गया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे देनों ब्राउन सुगर काटालतली इलाके में कुटीर व जुवेर को देने के लिए ले जा रहा थे। इस सूचना के बाद पाथारकांदी थाना प्रभारी सोनाखीरा में पहुंचकर दोनों ड्रग्स तस्करों को थाने ले आए। पुलिस ने बताया कि दोनों ड्रग्स तस्करों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की है। इन दोनों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स व एनडीपीएस की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ देबोजानी/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in