बैंक मैनेजर बन खाते की जानकारी लेकर किसान को ठगा

बैंक मैनेजर बन खाते की जानकारी लेकर किसान को ठगा

अयोध्या,10 अगस्त (हि. स.)। इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ईट गांव निवासी एक किसान मोबाइल फोन के आई कॉल के जरिए ठगी का शिकार हुआ है। भुक्तभोगी व्यक्ति ने इनायतनगर थाने में तहरीर दी है। बताया गया कि सोमवार को इनायतनगर थाने के ग्राम ईट गांव मजरे टांड़ा पाड़ा निवासी नागेंद्र कुमार पुत्र केसरी प्रसाद के मोबाइल पर 7318816511 नंबर से फोन आया कि मैं बैंक मैनेजर बोल रहा हूं। आपके खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा भेजना है। अपना खाता नंबर, एटीएम नंबर एवं पासवर्ड बता दीजिए। किसान ने संबंधित व्यक्ति को अपना एटीएम नंबर और पासवर्ड आदि बता दिया। जानकारी देने के थोड़ी देर बाद किसान के खाते से धनराशि निकलनी शुरू हो गई। किसान नागेंद्र कुमार ने बताया कि उसके बैंक अकाउंट से तीन बार में 16 हजार 760 रुपए निकाल लिए गए। भुक्तभोगी ने इनायतनगर थाने में संबंधित घटना के बाबत तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इनायतनगर इंंस्पेक्टर विजय सेन सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in